Archive | August, 2020

Asar Pata Chale

27 Aug

“असर पता चले “ Continue reading

Haivaan

25 Aug

“हैवान”


दिल दुखाया जब किसी इंसान ने
दी सज़ा उसको ही तो भगवान ने ।

कमज़ोर जिसकी जडें जो रह गईं
पेड़ वही गिराया हमेशा तूफ़ान ने ।

रखा दिल अजीज बना के घर में
धोखा हमें दिया उसही महमान ने ।

याद रखा तुमको गज़ल की तरह
क्या दिया मुझको उस पहचान ने ।

ढह गया वो आज इस बरसात में
छुपाया सर हमारा जिस मकान ने ।

बन गया वो आदमी हैवान ‘मिलन’
दी नसीहत जिसे किसी शैतान ने ।।

मिलन “मोनी” १८/८/२०

Har Jeet

25 Aug

” हार जीत “

ज़रा सी बात का इतना बुरा माना नहीं करते

ज़िद पे बेवजह इतना कभी आया नहीं करते ।

 

मोहब्बत एक बाज़ी है कभी हारे कभी जीते

जो ज़ाहिर है निगाहों से झुठलाया नहीं करते ।

 

किसे पाना किसे खोना है ये खेल नसीबों का

जिधर नहीं रास्ता कोई उधर जाया नहीं करते ।

 

जिन्हें सुनकर किसीकी जान ही निकाल जाए

कहीं बातों में इतना तो जहर लाया नहीं करते ।

 

बहुत कीमती होते हैं जाज़बातों के यह आंसू

इक कतरा भी आँख से यूंही ज़ाया नहीं करते ।

 

बे सबब रोने से दिल हल्का नहीं होता ‘मिलन’

गमों से खेल कर मन को बहलाया नहीं करते ।।

 

मिलन “मोनी” १८/८/२०

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Pata Tha

11 Aug

“पता था “

क्या पता था
सब पता था ।

महजबीं का
घर पता था।

ज़माने का
डर पता था।

इंसाफ़ का
दर पता था ।

दुश्मनों का
सर पता था ।

आंसुओं का
झर पता था ।

मुस्काने का
ढंग पता था ।

मोहब्बत का
अब पता था।

रुसवाई का
कब पता था ।

जब पता था
तब पता था ।

‘ मिलन’ का
रंग पता था ।।

मिलन “मोनी” 11/8/20