Archive | March, 2022

Nahi Aani Chahiye

11 Mar

” नहीं आनी चाहिए “

दूर भले ही हो जाओ, दूरियां नहीं आनी चाहिए,

इश्क करो न करो, मगरूरियां नहीं आनी चाहिए ।

खेल का मैदान हो या जंग का हो मैदान इनमें,

जीत हो या हो हार, मजबूरियां नहीं आनी चाहिए ।

बात सच हो या झूठ लेकिन उसे साफ साफ कहो,

दिले एहसास में, मक्कारियाँ नहीं आनी चाहिए ।

रास्ता आसान हो या हो मुश्किलों से भरा हुआ,

जिंदगी के मोड़ पे नाकामियां नहीं आनी चाहिए ।

कहते हैं हुस्न एक कातिल अदा का नाम है पर,

खूबसूरत अदाओं में शैतानियां नहीं आनी चाहिए ।

गलत बात भी सही हो जाती है सच्चाई केलिए,

गलतियों की लेकिन मंजूरियां नहीं आनी चाहिए ।

कमसिन जवानी की चाहत किसे नहीं ‘मिलन’,

जवानी में कभी नादानियां नहीं आनी चाहिए ।।

मिलन ” मोनी “

Vishwa yudhh

3 Mar

” विश्व युद्ध “

जख्म नया लगने वाला है ,

सब कुछ बदलने वाला है ।

सूरज से कहो लौट जाए,

दीया एक जलने वाला है ।

सच्चाई कभी छुपाती नहीं,

राज सारा खुलने वाला है ।

रूस यूक्रेन की अकड़ है,

विश्व युद्ध चलने वाला है ।

छाएगा दिन में भी अंधेरा,

धुआं बहुत उठने वाला है ।

परिंदों अपना ठौर ढूंढ लो,

ये पेड़ बड़ा गिरने वाला है ।

ज़मीं समंदर में शोर मचा,

आसमान पिघलने वाला है ।

सब्र के भेजे में पत्थर पड़े,

इक शैतान उभरने वाला है ।

किस रास्ते पर चले ‘मिलन’,

ये कौन समझने वाला है ।।

मिलन ” मोनी “

,०३/०३/२०२२